लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका और प्रदेश में बढ़ते कोविड पॉजिटिव मामलों (Corona positive) के बीच योगी सरकार अलर्ट मोड पर है।
यूपी में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं.
सीएम ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है. साथ ही लखनऊ सहित एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं.
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सावधानियां बरती जा रही हैं. इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, स्कूल में प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. शासन की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि एनसीआर के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों में विशेष सावधानी बरतते हुए सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अन्य सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना जरूरी है. बिना मास्क लगाए स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाए. वहीं, यूपी के सभी स्कूलों में छात्रों को हैंडवॉश और सैनिटाइज के बाद ही विद्यालय में प्रवेश कराया जाए।
गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि अगर स्कूल में किसी भी अध्यापक, छात्र या कर्मचारी को बुखार, खांसी, जुखाम से संबंधित लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर के परामर्श के साथ घर पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में शनिवार को 226 नए मामलों के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 सौ के पार पहुंच चुकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बन गया है. यूपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है. प्रदेश में अब तक 31 करोड़ 02 लाख 94 हजार 377 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.