नई दिल्ली, आज भी अधिकतर अरेंज मैरिज ही होते हैं यानी घरवालों की मर्जी से ही शादियां होती हैं. हालांकि अब देश में लव मैरिज भी खूब हो रहे हैं, जिसमें घरवालों की भी मर्जी शामिल होती है, पर कई बार ऐसा भी होता है कि लड़कियां या लड़के जिसे पसंद करते हैं, उसे घरवाले पसंद नहीं करते.
ऐसे में उस कपल की शादी में अड़चन आ जाती है. ऐसी स्थिति पैदा होने पर कई बार कपल भागकर भी शादी कर लेते हैं. फिलहाल ऐसी ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें एक कपल चलती ट्रेन में एक दूसरे से शादी रचाता नजर आता है और उन्हें देखने के लिए ट्रेन में भारी भीड़ जमा हो जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के ने कैसे चलती ट्रेन में लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया है. इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के सामने ही लड़की उससे लिपट जाती है. फिर बाद में लड़का उसके गले में मंगलसूत्र भी पहना देता है और फिर वहीं पर दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला भी डालते नजर आते हैं. इतना करते ही लड़की एक बार फिर उससे लिपट जाती है और साथ ही उसका पैर भी छूती नजर आती है. इस नजारे को ट्रेन में मौजूद कई सारे लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना आसनसोल से जसीडीह रूट के बीच की है, जहां एक लोकल ट्रेन में कपल ने सबके सामने शादी रचाई.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर max_sudama_1999 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन में शादी. वाह वाह क्या बात है’. वीडियो को अब तक एक लाख 48 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने लिखा है कि ‘हमारे भारत की पब्लिक ये सब करवाने में सबसे आगे है’, तो कोई कह रहा है कि ‘छोड़ना नहीं, अब साथ निभाना’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट करते हुए इस शादी को लव मैरिज नहीं बल्कि ‘ट्रेन मैरिज’ करार दिया है, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसा सिर्फ भारत में ही होता है’.