नई दिल्ली, आदिपुरुष को लेकर शुरू हुआ बवाल बढ़ता जा रहा है, फिल्म के डॉयलॉग से लेकर हर एक सीन पर जमकर विवाद हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म का लेखन वाले मनोज मुंतशिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
फिल्म के डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की पहले से ही आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं. मनोज ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे. मनोज के इस बयान पर अब लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर हो रहे विवाद के बीच मनोज मुंतशिर लगातार मीडिया में नजर आ रहे हैं और इंटरव्यू दे रहे हैं. इसी बीच में हाल ही में मनोज ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने भगवान हुमान को लेकर ऐसा कुछ का है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल मनोज ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘हनुमान जी भगवान नहीं हैं, भक्त हैं. हमने उनको बाद में भगवान बनाया क्योंकि उनकी भक्ति में वो ताकत थी. हनुमान जी, श्रीराम की तरह दार्शनिक बातें नहीं करते हैं.’ इसके बाद मनोज मुंतशिर को काफी बुरा भला कहा जा रहा है और ऐसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है जो कि उनको खरी खोटी सुना रहे हैं.
मनोज मुंतशिर के बयान पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, ‘दिमाग खराब गो गया है इसका…शिव का रूप हैं हनुमान भगवान.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सबसे पहले मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए’. एक और यूजर ने कहा, “कृपया कोई इसे चुप कराओ’. एक यूजर ने लिखा, ‘तुम मूर्ख हो मनोज, शांत हो जाओ अभी भी वक्त है.’ एक ने लिखा, ”अपनी मूर्खता का नित्य नया अध्याय लिखना बंद करो मनोज, चुप हो जाओ अभी भी समय है, जनता को बेफालतू का क्यूँ उकसा रहे हो, अपने दिमाग़ का इस्तेमाल बंद करो, उसमे लीद भरा है.’
आपको बता दें कि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. सोमवार को फिल्म की कमाई 70 फीसदी से घट गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने सोमवार को सिर्फ 9 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड तो अच्छी कमाई कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं.