पटना, बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप देर रात लगभग 9.45 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के छह बोगी पटरी से उतर गए और एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया.
इस रेल हादसे (Train Accident) में 4 यात्रियों की मौत की खबर है. वहीं लगभग 100 की संख्या में यात्री घायल हुए हैं. हालांकि कितने यात्रियों की मौत हुई और कितने घायल हैं इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं घटनास्थल पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं.
हादसे की खबर मिलते ही बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन (Train Accident)
बक्सर ट्रेन में हादसे पर भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि हमें सूचना मिलते ही भोजपुर से 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और SDRF की टीम भेजी है. वहां से जितने भी मरीज आएंगे उसके लिए हमने स्टेशन पर 3 एंबुलेंस तैनात हैं. हमने सदर अस्पताल में तैयारी की है और जिन डॉक्टरों की छुट्टी थी उनकी छुट्टियों को रद्द किया है. जो डॉक्टर पटना में थे उनको भी वापस बुलाया जा रहा है. हमने AIIMS पटना को भी स्टैंड बाय पर रखा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि बक्सर के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन बक्सर से आरा के लिए रवाना हुई थी, इस बीच यह घटना हुई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बक्सर के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटी है. जैसे ही यह ट्रेन यहां पहुंची थी, वैसे ही पटरी से उतर गई.
Bihar | 3 coaches of North East Superfast train derailed at Raghunathpur railway station in Buxar district. More details awaited: Railway official pic.twitter.com/0CDccaaU3a
— ANI (@ANI) October 11, 2023
वहीं रेल मंत्री ने ट्वीट कर दावा किया कि निकासी और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी कोचों की जांच कर ली गई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन में स्थानांतरित किया जाएगा.
Evacuation and rescue complete. All coaches checked.
Passengers will be shifted to a special train soon for onward journey.— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) October 11, 2023
वहीं बक्सर एसपी ने बताया कि ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हुई है. हादसे के आसपास मौजूद थानों की पुलिस टीम पहुंच चुकी हैं और राहत बचाव कार्य में जुटी हैं.
बक्सर से 10 से ज्यादा एंबुलेंस रवाना
इस हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन की बोगी में फंसे होने की बात कही जा रही है. रात होने की वजह से लोगों को निकालने में परेशानी हो रही है. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. इधर बक्सर से 10 से ज्यादा एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना किया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.
जिस रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हुई है वहां इसका स्टापेज नहीं है. बक्सर से खुलने के बाद यह आरा और उसके बाद सीधे पटना में रुकती है. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.पटना के लिए नंबर है- 9771449971, दानापुर के लिए नंबर 890569749 और आरा के लिए नंबर- 8306182542 जबकि कंट्रोल रूम के लिए नंबर 7759070004 है.
बदला जा रहा ट्रेनों का रूट
इस बीच गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है. इन्हें दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ही अलग रूट से किउल भेजा जा रहा है.
अलर्ट मोड में बक्सर, पटना आरा के अस्पताल
रेल हादसे के बाद बक्सर, आरा और पटना के सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. घटना के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भोजपुर डीएम राजकुमार को फोन कर अस्पताल में तैयारियों के बारे में जानकारी ली है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे घटनास्थल पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराएं.