उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई कमिश्नर समेत 11 आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। कई मंडलों के कमिश्नर समेत 11 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। आजमगढ़, विंध्याचल, चित्रकूट और कानपुर के कमिश्नर इसके दायरे में आए हैं।

इसके साथ ही कई प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में भी फेरबदल किया गया है। दो दिन पहले ही प्रमोशन पाने वाले आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी गई थीं। इनमें कई आईएएस के पर भी कतरे गए थे। सीएम योगी के सबसे खास अफसर संजय प्रसाद को दोबारा प्रमुख सचिव गृह बनाया गया था।

आलोक कुमार द्वितीय से प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी ले ली गई है। इसी तरह श्रीमती लीना जौहरी से प्रमुख सचिव सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का प्रभार ले लिया गया है। कानपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के साथ ही महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी दे दी गई है। आजमगढ़ के कमिश्नर मनीष चौहान अब प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। गृह विभाग में सचिव विवेक को आजमगढ़ का कमिश्नर बनाया गया है।

विन्ध्याचल मंडल के कमिश्नर डा० मुथुकुमारस्वामी बी अब वित्त विभाग में सचिव होंगे। चित्रकूट मंडल के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल का कमिश्नर बनाया गया है। कृषि विभाग में सचिव अजीत कुमार को चित्रकूट मंडल के कमिश्नर बनाए गए हैं। उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक श्री के० विजयेन्द्र पांडियन के पास कानपुर मंडल के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

डा० रूपेश कुमार अभी तक महानिरीक्षक निबंधन के साथ ही प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड थे। इनसे महानिरीक्षण निबंधन का कार्यभार ले लिया गया है। सचिव नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव, नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Posts