मुंगेली, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है. कुसुम प्लांट में चिमनी गिरने से 25 लोगों के दबने की बता बताई जा रही है. इनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की भी आशंका जताई गई है. घटना के तुरंत बाद मौके से दो लोगों को चिमनी से मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह हादसा मुंगेली जिले में बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम रामबोड में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर जाने से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस और मौके जिले के अधिकारी पहुंच गए. पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
स्थानीय प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्र को घेर लिया है और बचाव कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी है। अपडेट जारी है…