उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर का आधा हिस्सा गिरा, कई लोग दबे

कन्नौज, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हुआ है। गति शक्ति के तहत कन्नौज स्टेशन की नई बिल्डिंग बन रही थी, इस बिल्डिंग की छत नीचे गरी गई है। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, कई मजदूर नीचे दबे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मलबे के नीचे से अब तक 18 लोगों को निकाला गया है जबकि उन में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मौके पर 40-50 मजदूर काम कर रहे थे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य चल रहा है. जिस दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम कर रहा है.

अब तक 18 मजदूरों को बचा लिया गया है. जबकि जेसीबी की मदद से दबे अन्य मजदूरों को निकालने का काम जारी है. स्थानीय प्रशासन और रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं मलबे में दबने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंच गए हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कई मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेनोवेशन कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। वहीं, मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मलबे में दबे लोगों को जल्दी निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है। ताकि जल्द से जल्द लोगों को निकाला जा सके। वहीं, हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। वहीं, स्थानीय प्रशासन के अलावा SDRF की टीम भी भेजी गई है। सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों को समुचित उपचार दिलाया जाए. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

https://x.com/Inkhabar/status/1878057345269576053?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1878057345269576053%7Ctwgr%5E3a8843158af86198b0614376360d0b8037a74024%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

वायरल हो रहे वीडियो में मजदूर अपना नाम महेश कुमार बता रहा है। उसने कहा कि वह पहले नाश्ता किया फिर खाना खाने गया था। खाना खाते ही एक बार हमने मसाला बना लिया था। जब मसाला लेकर चला तो देखा एक धमाका हुआ और सब नीचे गिर गया। मैंने अपना एक पैर लिंटर पर रखा था और दूसरा मसाले पर, हम 40-50 लोग थे। वीडियो में मजदूर रोते-रोते हाथ जोड़ने लगता है।

Related Posts