नई दिल्ली, लखनऊ का ‘लुलु मॉल’ तो याद ही होगा, जी हां, वही मॉल जो लंबे समय तक देश में चर्चा का विषय बना रहा. अब इसे बनाने वाला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का लुलु ग्रुप देश में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है.
अगले 3 साल में इस निवेश से देश में कई डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल खुलेंगे और 50,000 नौकरियां भी पैदा होंगी.
भारतीय मूल के उद्योगपति और लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने सोमवार को उनकी कंपनी के फ्यूचर प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लुलु ग्रुप भारत में पहले ही 20,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है. उनके अलग-अलग कामों से देश में 22,000 से ज्यादा लोगों को नौकरी मिली है.
देशभर में खुलेंगे डेस्टिनेशन मॉल
लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसुफ अली ने कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में डेस्टिपनेशन मॉल खोलने पर कंपनी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. तेलंगाना के उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव की मौजूदगी में उन्होंने राज्य में भी 3,500 करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जताई. इसमें राज्य के अंदर 300 करोड़ की लागत से एक डेस्टिनेशन मॉल भी शामिल होगा.
लुलु ग्रुप अब देश में डेस्टिनेशन शॉपिंग मॉल खोलने जा रहा है. डेस्टिनेशन शॉप्स, स्टोर या मॉल ऐसे रिटेल प्लेस होते हैं, जहां लोग सिर्फ शॉपिंग करने के इरादे से ही जाते हैं, क्योंकि इन स्टोर या मॉल में या तो लोगों को स्पेशल डिस्काउंट मिलता है या पूरी तरह से छुट्टी मनाने के लिए अच्छा खासा स्पेस और वातावरण होता है. डेस्टिनेशन स्टोर को आप डिकैथलॉन या आइकिया स्टोर से समझ सकते हैं.
ये है लुलु ग्रुप का फ्यूचर प्लान
लुलु ग्रुप का कहना है कि उन्होंने देश में शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स में 20000 करोड़ का निवेश पहले से किया है. अब कंपनी इसे बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने अहमदाबाद में एक मॉल बनाना शुरू किया है, जबकि चेन्नई में एक और मॉल तैयार हो रहा है.
लुलु ग्रुप अगले 3 साल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसमें नोएडा में एक नई फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाना शामिल है. जबकि तेलंगाना में भी एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट बनाई जाएगी. तेलंगाना में समूह एक इंटीग्रेटेट मीट प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा, ये आधुनिक होने के साथ-साथ एक्सपोर्ट ओरिएंटेड भी होगा, जो 22 लाख वर्ग फुट में फैला होगा.
लुलु ग्रुप हैदराबाद में एयरपोर्ट के पास एक एग्रीकल्चर सोर्सिंग और लॉजिस्टिक हब विकसित करेगा. इसके अलावा अहमदाबाद, श्रीनगर, ग्रेटर नोएडा और वाराणसी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और रिटेल प्रोजेक्ट में निवेश करेगा. कंपनी का आकलन है कि इस तरह उसके निवेश से देश में 50,000 नौकरियां पैदा होंगी.