लखनऊ विश्वविद्यालय की लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी (Lucknow University Assistant Professor Dr. Madri Kakoti) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।हालांकि इस पोस्ट में प्रोफेसर ने वही बात कही जो आज कल आम तौर पर देखी जा रही है परन्तु कुछ लोगों को उनकी बात नागवार गुजरी और उन लोगों ने इस पोस्ट को विवादित करार दिया ।
इस महिला प्रोफेसर का पोस्ट पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि धर्म देखकर बुलडोजर चलाना भी आतंकवाद है।
प्रोफेसर का पोस्ट पाकिस्तानी हैंडल्स से जमकर शेयर हो रहा है। पाकिस्तानी इसके जरिए भारतीयों पर निशाना साध रहे हैं। वहीं भारत में इसे लोग देश-विरोधी करार दे रहे हैं। इसके विरोध में सोमवार को छात्र संगठन ABVP सड़क पर उतरकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया। प्रशासनिक भवनों का घेराव किया। छात्र संगठन ने लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी के खिलाफ हसनगंज थाने में शिकायत भी दी है। पहले पढ़िए प्रोफेसर का विवादित पोस्ट…
लखनऊ विश्वविद्यालय के लिंग्विस्टिक विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी ने पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था- धर्म पूछकर गोली मारना आतंकवाद है। और धर्म पूछकर लिंच करना, धर्म पूछकर नौकरी से निकालना, धर्म पूछकर घर न देना, धर्म पूछकर घर बुलडोज करना, वगैरह-वगैरह भी आतंकवाद है। असली आतंकी को पहचानो।
पाकिस्तानी हैंडल से शेयर हो रहा प्रोफेसर का वीडियो पाकिस्तान के PTI प्रमोशन नाम के X हैंडल से असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो री-पोस्ट किया गया। जिसमें वह कह रही हैं कि- कश्मीर के पहलगाम में 27 लोग मर गए। इनमें आप जैसे, मुझ जैसे दिखने वाले आम हिंदुस्तानी। 27 लोगों की जान चली गई और मीडिया उनकी लाशों पर टीआरपी बटोरने में लगी है। इसके जिम्मेदारों से कोई वाजिब सवाल नहीं पूछा। इंटरनल सिक्योरिटी में इतनी बड़ी चूक हो गई और होम मिनिस्टर को पता तक नहीं चला।
डॉ. माद्री के वीडियो पोस्ट को पाकिस्तानी हैंडल से शेयर किया गया है। प्रोफेसर बोल रही हैं कि अगर सरकार इन सब की जिम्मेदार नहीं है तो वह करती क्या है? सोशल मीडिया पर भौंकने वाले भारत के कुत्ते जो 2 रुपए पर कमेंट के हिसाब से अपने नफरत की रोटी सेंकते हैं। वो भी इस अटैक को अपनी गंदी राजनीति का एजेंडा बनाने में लगे हैं। छात्र संगठनों के विरोध पर क्या बोलीं प्रोफेसर?
प्रोफेसर की कई जाने-माने लोगों के साथ फोटो वायरल सोशल मीडिया पर प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी की कई हस्तियों के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें सपा के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, पत्रकार अजीत अंजुम और अभिनेत्री स्वरा भास्कर शामिल हैं।
अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ प्रोफेसर माद्री की तस्वीर। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षिका के खिलाफ ABVP के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को ज्ञापन दिया है। मामला संज्ञान में है। जरूरत पड़ने पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।