ज़्यादा मुनाफे की लालच में जर्मनी में मिले ठग पर भरोसा करके लखनऊ के व्यापारी ने गंवाए एक करोड़ रुपये

लखनऊ  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऑटो मोबाइल सेक्टर के एक व्यापारी से जर्मनी के एक ठग ने बिजनेस में इन्वेस्ट कर अधिक मुनाफा का लालच देकर त एक करोड़ रुपये ठग लिए हैं. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक ठग से उनकी मुलाकात जर्मनी में हुई थी. फिलहाल पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक साइबर सेल की मदद ली जा रही है. जल्द ही ठग की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.

महानगर के रहने वाले गुंजन जैन के मुताबिक उनकी सरोजनीनगर इलाके में बुलेट और टाटा कंपनी की गाड़ियों की एजेंसी है. वे गाड़ियों की खरीद फरोख्त भी करते हैं. गुंजन ने बताया कि व्यापार के चलते वे फरवरी 2023 को जर्मनी गए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात ना ली नाम के एक व्यक्ति से हुई थी. ना ली ने उन्हें कुछ बिजनेस प्रपोजल बताए, जिससे वे भारत में अधिक मुनाफा कमा सकते थे. गुंजन के मुताबिक जर्मनी में वे अपना काम निपटा कर भारत लौट आए.

गुंजन के अनुसार भारत आने के बाद उन्होंने जर्मनी में मिले ना ली से संपर्क साधा और उसके द्वारा बताए गए बिजनेस में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की. इस पर ना ली ने कुछ बैंक अकाउंट्स नंबर मुहैया कराए और इन्वेस्ट करने के लिए धनराशि मंगवाई. गुंजन के अनुसार उन्होंने अलग अलग खातों में पांच बार में एक करोड़ रुपये जमा करा दिए. इसके बाद जब एक माह में मुनाफा राशि नहीं आई तो उन्होंने ना ली से संपर्क साधा तो उन्हें धमकी दी जाने लगी. ऐसे में खुद के साथ ठगी होने का एहसास होने पर गुंजन जैन ने लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी तक पहुंचने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

Related Posts