यूपी में आकाशीय बिजली का कहर, प्रतापगढ़ में 11 लोगों की मौत, एक शख्स गंभीर रूप से घायल

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लोग झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार की शाम तेज बारिश के दौरान पांच थाना क्षेत्रों में घटी है। इसे लेकर पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवारों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि संकट के इस समय में सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पीलीभीत की पूरनपुर, सदर और बीसलपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया और अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी हासिल की।

प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़, जेठवारा, अंतू, मानिकपुर और कंधई पुलिस सर्किल में ये मौतें हुई हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम मानिकपुर थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें क्रांति विश्वकर्मा, गुड्डू सरोज, और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं। ये तीनों अटौलिया, अगोस और नवाबगंज के रहने वाले हैं। वहीं मन्नार निवासी शिव पटेल नाम एक एक व्यक्ति पर बिजली गिरने के बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंधई क्षेत्र में अर्जुन और उनकी पत्नी सुमन की बुधवार शाम बिजली गिरने से मौत हो गई।

मरने वालों में मां-बेटी भी शामिल
वहीं अमहारा गांव में बिजली की चपेट में आने के बाद राम प्यारी नाम की महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में भरतपुर गांव में बुधवार शाम को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसमें आरती मिश्रा और उनकी बेटी अनन्या मिश्रा शामिल हैं। दोनों ही भरतपुर की रहने वाली हैं। इसी तरह नयापुरवा निवासी 65 वर्षीय सूर्यकली नामक महिला की भी खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई। जेठवारा थाना क्षेत्र में अराधना सरोज नामक महिला की बुधवार शाम बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

Related Posts