उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर: देवरिया में तीन लोगों की हुई मौत, 10 लोग झुलसे

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में प्रकृति ने जमकर कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यहां तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग झुलस गए। आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना रविवार को एकौना थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में हुई।

यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 झुलस गए। इसके अलावा बरहज के बारादीक्षित में किशोर की और सलेमपुर क्षेत्र के कल्यानी में खेत की सिंचाई कर रहे युवक की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

रुद्रपुर संवाद के अनुसार एकौना थाना क्षेत्र के हड़हा गांव में दिन के करीब एक बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए करीब दर्जन भर लोग एक पेड़ के नीचे छिप गए। उसी दौरान पेड़ पर ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में हड़हा गांव के रहने पंकज यादव(18) पुत्र उमाशंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनिकेश यादव (14) पुत्र राजेश यादव, विकास चौधरी (18) पुत्र प्रेम चौधरी, विश्वजीत यादव (16) पुत्र राजमन यादव, सत्यम यादव(15) पुत्र जवाहर यादव, शिवशंकर चौधरी(19) पुत्र रवींद्र चौधरी, रामसकल चौधरी (55) पुत्र बद्री चौधरी, निखिल यादव(16) पुत्र हीरालाल यादव, रामअधार(70) पुत्र रामबहाल चौधरी, अक्षैयवर यादव (45) पुत्र केदार यादव, रामलाल यादव(55) पुत्र प्रभु यादव गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का गोरखपुर के गगहां स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया गया।

दूसरी घटना बरहज में घटी। बारादीक्षित गांव में शनिवार की रात प्रह्लाद सोनकर (16) पुत्र इंद्रजीत सोनकर शनिवार रात बारिश के दौरान लघुशंका करने के लिए एक सागौन के पेड़ के पास जा रहे थे। उसी दौरान बिजली गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। सागौन का पेड़ भी टूट कर बगल में गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे किशोर को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मृत्यु के बाद घर में कोहराम मच गया। वह पांच भाइयों और एक बहन में छोटा था। माता शीला देवी और स्वजन का रोते बिलखते बुरा हाल है।

उधर प्रह्लाद सोनकर की बिजली गिरने से मृत्यु की सूचना पर मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज कर रहे उसके बड़े पिता शीतल सोनकर (73) की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। वह कई दिनों से बीमार थे। सलेमपुर संवाद के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज स्थित कल्यानी का रहने वाला संदीप यादव (20) पुत्र बृजेश यादव रविवार को अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गया। आसपास के लोग व परिजन मौके से उसे इलाज के लिए सीएचसी सलेमपुर लाएं जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Posts