लखनऊ, शहीद पथ पर एक सुबह एक तेंदुआ कुचला हुआ मिला। उतरेठिया से अंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर शहीद पथ पर एल्डिको के पास एक लेटा हुआ तेंदुआ दिखा तो लोगों को होश उड़ गए। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर उसके नजदीक पहुंचे तो पता चला कि तेंदुआ मरा हुआ था।
उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है।
लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को उठाकर ले गई। फॉरेस्टर शौकत उल्लाह खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की सूचना अभी एक जानवर के पाए जाने की सूचना मिली है।
यह जानवर कौन सा है यह बाद में बता पाएंगे। सवाल यह उठ रहा है कि बीचो-बीच शहर में तेंदुआ आया कहां से। लखनऊ के आसपास ऐसे कोई घने जंगल नहीं है जहां से तेंदुआ निकलकर रोड पर आ सके।