लखनऊ अक्टूबर और नवंबर के दौरान त्योहारों को देखते हुए यूपी पुलिस के कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
अब पुलिसकर्मियों को अगले करीब एक महीने तक छुट्टी नहीं मिल पाएगी. वहीं त्योहारों के दौरान सुरक्षा के हर पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इस संबंध में जारी सर्कुलर के अनुसार, 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियों कैंसिल रहेंगी. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.