LDA ने रद्द की वसंत कुंज योजना, टूट गया सैकड़ों परिवारों का अपने घर का सपना. लोगों में आक्रोष

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. एक योजना को रद्द कर दिया गया है, जिस वजह से करीब 275 परिवारों का अपना घर बनाने का सपना टूट गया. दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने वसंत कुंज सेक्टर-ए योजना को रद्द करने का फैसला लिया है.

इस योजना के तहत दो साल पहले लॉटरी के जरिए से प्लॉट आवंटित किए गए थे और पूरी राशि भी जमा करवा ली गई थी, लेकिन एलडीए ने जिस जमीन पर योजना प्रस्तावित की थी, उसका अधिग्रहण ही नहीं हुआ था.

इस बात की जानकारी मिलते ही आवंटियों में आक्रोश फैल गया है. एलडीए की लापरवाही से आवंटियों का न सिर्फ आर्थिक बल्कि भावनात्मक नुकसान भी हुआ है. एलडीए ने अब सभी आवंटियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि वह अपनी जमा की गई राशि ब्याज समेत वापस ले सकते हैं. एलडीए की ओर से पहले यह दावा किया गया था कि वसंत कुंज सेक्टर-ए में 376,257 वर्ग मीटर भूमि पर शीघ्र कब्जा लिया जाएगा.

भविष्य में लाई जाएगी नई योजना

किसानों से बातचीत का आखिरी दौर भी चल रहा था, लेकिन 1981 से अधिग्रहण की प्रक्रिया अटकी हुई थी. मुआवज़े को लेकर किसानों की असहमति के चलते एलडीए अब तक जमीन पर कब्जा नहीं ले सका. हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि किसानों के साथ सहमति बन चुकी है और भविष्य में उसी भूमि पर एक नई आवासीय योजना लाई जा सकती है.

अपना घर बनाने का सपना टूटा

वर्तमान योजना के रद्द होने से 275 लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. आवंटियों का कहना है कि हमने घर के सपने देखे थे, पूरी रकम समय पर जमा की थी. अब दो साल बाद बताया जा रहा है कि जमीन ही नहीं थी. यह सरासर धोखा है. ऐसे में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के सपने एक पल में टूट गए, जो दो साल से अपने घर का सपना अपनी आंखों में सजाए बैठे थे. अब उन आवंटियों में आक्रोश है.

Related Posts