180 फीट गहरे कुएं में गिरा मजदूर 16वें दिन भी नही निकाला जा सका बाहर

जोधपुर, जोधपुर के अंतर्गत आने वाले पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र में 180 फीट गहरे कुएं की मरम्मत के दौरान एक युवक रेत में धंस गया। 16 दिन से उसे रेस्क्यू किया जा रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। प्रशासन ने सेना के इंजीनियर्स की भी मदद ली है, लेकिन पानी की आवक ज्यादा होने से अभी तक रेत के मलबे में दबे मजदूर का पता नहीं चला है। घटना 21 जून की बताई जा रही है।

पाली जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी सरहद में स्थित बेरा समदड़ा पर कुएं की मरम्मत का काम करने उतरा 15 वर्षीय किशोर नरेंद्र मिट्टी के कटाव में दब गया, उसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। इधर, नरेंद्र के परिजनों का घटना के बाद से बुरा हाल है।

राजस्थान के पाली में विगत 16 दिनों से अधिक समय से कुएं में धंसे से युवक नरेंद्र को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। हालांकि एक पखवाड़े से अधिक का समय होने के कारण युवक के जिंदा मिलने के आसार ना के बराबर बताए जा रहे हैं ,फिर भी परिजनों के विशेष अनुरोध पर प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का काम जारी है, जिससे कि नरेंद्र के बारे में सही वस्तुस्थिति का पता लगाकर उसे उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

मौके पर मौजूद सरवाड़ के पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय के निर्देशन में और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान जारी है, लेकिन विकास अधिकारी किशन सिंह राठौड़ के अनुसार अधिक खुदाई होने की वजह से कुएं में पानी की आवक भी ज्यादा है जिस कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। फिर भी सेना पुलिस प्रशासन व स्थानीय श्रमिकों की मदद से कुएं से मलबा व पानी निकालने का काम किया जा रहा है।

स्थानीय सुखराम से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 21 जून की है। यहां नरेंद्र तकरीबन 180 फीट गहरे कुएं में उतरा था। वह घटना के समय 40 फुट की गहराई पर काम कर रहा था, तभी कुएं के भीतर रेत के कटाव से कुएं का एक हिस्सा गिर गया और वह उस मलबे में दब गया। कुएं में दो मजदूर थे, लेकिन नरेंद्र के ज्यादा नीचे चले जाने और मलबे में दबने के कारण उसे खोजना मुश्किल हो गया। इसके साथ ही बीते तीन दिनों में सेना के जवानों द्वारा भी विशेष रेस्क्यू किया गया था, जिसमें कुएं के समानांतर खुदाई भी की गई थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

Related Posts