नई दिल्ली, अगर आपको बैंक से रिलेटेड कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए ही है। इस महीने फरवरी के अगले 19 दिन में कई दिन बैंक बंद (Bank band) रहने वाले हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/cold-wave-will-increase-cold-wave-in-uttar-pradesh-imd-issued-alert/
बैंक हड़ताल (Bank strike) और ऑफिशियल छुट्टियों को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज बंद नहीं होंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, फरवरी में 11 दिन में 9 दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank holidays) रहेंगी। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/potato-peels-are-effective-in-darkening-white-hair-know-the-right-method-to-use/
आपको बता दें कि ये छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। इसके अलावा इस महीने दो दिन हड़ताल भी है जिसके चलते बैंक ब्रांच में काम नहीं होने वाला है। ऐसे में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें।
https://aamawaz.dreamhosters.com/samsungs-three-new-smart-phones-equipped-with-1tb-storage-and-12-megapixel-periscope-zoom-lens-know-what-are-the-special-features/
नए साल की शुरुआत में सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल करने की घोषणा की थी। इसमें देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी 23 और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने वाले हैं। यानी इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bsnl-launched-a-powerful-plan-will-get-150-days-validity-in-197-2-gb-data-with-unlimited-calling/