गैस सिलेंडर पर पड़ी महंगाई की मार जानिए जेब पर कितना पड़ा भार

नई दिल्ली, देश में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली में एलपीजी के सिलेंडर की कीमत बढ़कर 834 रुपए पहुंच गई है। इससे पहले तक सिलेंडर की कीमत 809 रुपए थी। मई-जून में जहां कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वहीं अप्रैल में सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कमी आई थी।

नई कीमतों के लागू होने के बाद अब कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 861 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में अब लोगों को एक एलपीजी सिलेंडर के लिए 834 और चेन्नई में 850 रुपए की कीमत चुकानी होगी।

 

दिल्ली में इस साल एलपीजी का सिलेंडर करीब डेढ सौ रुपए तक महंगा हो गया है। एक जनवरी को एलपीजी की कीमत 694 रुपए थी और करीब छह महीनों में यह बढ़कर 834 रुपए तक पहुंच गई है। इस तरह से रसोई गैस के दामों में इस साल 140 रुपए की बढोतरी हुई है। इससे पहले 4 फरवरी को रसोई गैस का दाम बढ़कर 719, 15 फरवरी को 769 और 25 फरवरी को 794 और मार्च में 819 रुपए हो गया था। हालाकि अप्रैल में 10 रुपए की कमी की गई थी।

 

इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 76.50 रुपए बढ़कर 1,550 रुपए हो गई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, एक जून को दिल्ली में सिलेंडर की कीमतों में 122 रुपए की कमी की गई थी।

Related Posts