जानिए दुनिया के सबसे गंदे इंसान के बारे में जिसने 67 साल से नहीं नहाया और उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नही है

नई दिल्ली, अगर आपको पता चले कि दुनिया में एक शख्स ऐसा भी जो पिछले 67 सालों से नहाया ही नहीं है तो आपको कैसा लगेगा? लेकिन ये सच है. ईरान के रहने वाले अमो हाजी ने ना नहाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/saudi-arabia-bombed-yemen-70-killed-over-100-injured-un-condemned/

अमो हाजी की उम्र 87 साल है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि ये पिछसे 67 सालों से नहाए नहीं हैं. बताया जा रहा है कि नहाना तो दूर की बात उन्होंने अपने शरीर पर पिछले 67 सालों से पानी तक नहीं डाला है. अमो हाजी को इस कारण दुनिया का सबसे गंदा इंसान भी कहा जाता है. ना नहाने का कारण उनका हेल्थ चेक अप किया गया जिसमें डॉक्टर्स ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि हाजी को कोई बीमारी नहीं है.

https://aamawaz.dreamhosters.com/all-schools-and-colleges-in-the-state-closed-till-january-30-the-decision-was-taken-in-view-of-the-increasing-infection-of-corona/

अमो हाजी के ना नहाने का कारण डर बताया जा रहा है. दरअसल, अमो हाजी को पानी से इतना डर लगता है उन्होंने नहाना ही छोड़ दिया है. अमो हाजी को ऐसा लगता है कि अगर वो नहाएंगे तो साफ सफाई के कारण बीमार पड़ जाएगे. ऐसे में वो पानी से दूरी ही बनाना पसंद करते हैं. ना नहाने के कारण अमो हाजी का चेहरे और शरीर बेहद काला पड़ चुका है. इतना ही नहीं अमो हाजी के शरीर से बहुत गंदी बदबू भी आती है. उनके पास लोग गंदी बदबू के कारण आ भी नहीं पाते.।

https://aamawaz.dreamhosters.com/from-kairana-amit-shah-started-bjps-election-campaign-by-distributing-bjp-pamphlets-from-door-to-door/

इसकी वजह से ईरान के रेगिस्तान में अकेले ही निवास करते थे. 87 वर्षीय हाजी वर्तमान में देजगाह गांव में एक झोंपड़ी में रहते हैं. स्थानीय लोगों ने यह झोपड़ी उनके लिए बनाई है. बताया जा रहा है कि भले उन्हें पानी से नहाना पसंद नहीं है लेकिन वो दिन भर में पांच लीटर पानी पी लेते हैं.

https://aamawaz.dreamhosters.com/massive-fire-broke-out-in-20-storey-building-seven-killed-28-injured-mumbais-taddeo-incident/

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह साफ-सुथरा रहना पसंद नहीं करते हैं. इसलिए वह सड़ा हुआ खाना भी खाते हैं. बताया जाता है कि वह सिर्फ मरे हुए जानवरों का सड़ा मांस खाते हैं और तालाबों का पानी पीते हैं. डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि सड़ा खाना खाने और 67 साल तक बिना नहाए रहने के बावजूद हाजी के शरीर में कोई बैक्टीरिया नहीं था.

Related Posts