नालंदा, बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में शुक्रवार को जिला राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) का एक दिवसीय कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन (Workers Dialogue Conference) बिहार शरीफ (Bihar Sharif) के टाउन हॉल में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री और कई विधायक मंच पर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंचे थे.
बिहार सरकार में मंत्री अनीति देवी इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति थीं. इसी कार्यक्रम में 22 जनवरी को अयोध्या को होनी वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आरजेडी के एक नेता के एक बार फिर बड़ा बयान दिया. दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ये बयान आरजेडी नेता और सह प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दिया. उन्होंने मंच से संबोधन करते हुए कहा “खरमास में अक्षत बांट रहे हैं. बीजेपी वालों भगवान के प्रकोप से डरो.”
बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही- शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चारों पीठ के शंकराचार्यों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का निर्णय इसलिए नहीं लिया, क्योंकि शास्त्र कहता है कि आधे अधूरे मंदिर में जाना प्रलय को आमंत्रित देने के बराबर है. अब बीजेपी वाले चारों शंकराचार्यों को भी देशद्रोही कहेंगे क्या. हमारी माता-बहाने सभी धर्मो को पूजती हैं, लेकिन धर्म को कोई अपने बाप के जागीर समझेगा तो देश इस बात कतई स्वीकार नही करेगा. बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है.
बता दें अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों सियासत भी तेज है. अयोध्या में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग शामिल होंगे.