लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में इस्तीफों की झड़ी लगी है। इस बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि इस बार भी भाजपा को उत्तर प्रदेश में शानदार जीत मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि 2017 में जैसी विजय भाजपा को मिली थी उससे भी कहीं ज्यादा शानदार जीत 2022 में भाजपा को मिलने जा रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/panic-2-lakh-47-thousand-417-new-cases-of-corona-in-the-country-in-the-last-24-hours/
उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 172 सीटों को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बहुत सार्थक चर्चा हुई। बता दें कि बीजेपी उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/ayush-minister-dharam-singh-saini-resigns-amid-stampede-in-bharatiya-janata-party-left-government-residence-and-security/
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। वहीं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेता इस बैठक में खुद मौजूद थे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/congress-released-the-first-list-of-125-candidates-with-50-women-candidates/
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में कुल मिलाकर 113 सीटों पर चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) होना है। बताया जा रहा है कि रणनीति के तहत भाजपा अपनी पहली लिस्ट में लगभग 95 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है। बची हुई 18 सीटों पर इसके कुछ दिन बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर, दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर और तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होना है। पहले तीनों चरण में कुल मिलाकर 172 सीटों पर चुनाव होना है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/information-and-broadcasting-ministry-to-issue-ratings-of-news-channels-from-barc-india-with-immediate-effect/
प्रदेश में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को 58 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी और दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है।