Election.दिल्ली विधानसभा चुनाव को महज अब तीन दिन बाकी बचे हैं। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे ठीक पहले आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा लेटर बम फोड़ा है।सोशल मीडिया पर लगातार दो पोस्ट शेयर कर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके माता-पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
चुनाव से ठीक पहले स्वाति मालीवाल ने आतंकी अफजल गुरु से जुड़ा बड़ा खुलासा करते हुए सीएम आतिशी और उनके माता-पिता को घेरा है। स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी के माता-पिता को आतंवाद प्रेमी बताया है और अफजल गुरु के लिए राष्ट्रपति को लिखा गया लेटर शेयर करते हुए आतिशी से सीधे सवाल किया है। चुनाव से ठीक पहले स्वाती मालीवाल ने ये मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।
स्वाती मालीवाल ने अपनी पोस्ट में सीएम आतिशी की मांग तृत्पा वाही द्वारा राष्ट्रपति को लिखे गए लेटर को शेयर किया है। ये लेटर आतिशी की मां ने तत्कालीन राष्ट्रपति को आतंकी अफजल गुरु को फांसी को रोकने के लिए लिखा था।
इस लेटर को सार्वजनिक करते हुए स्वाती मालीवाल ने सीएम आतिशी को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है। इस लेटर को शेयर करते हुए स्वाति ने सीएम आतिशी से पूछा कि आप देश के साथ हैं या अफजल गुरु के साथ? अपना स्टैंड साफ करें
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर लगातार दो पोस्ट शेयर की। आतिशी ने शनिवार को सुबह 10 बजे बड़ा खुलासा करने की बात लिखी। इसके बाद स्वाती ने दो पोस्ट शेयर की जिसमें पहली आतिशी की मां तृप्ता वाही का लिखा लेटर था जिसमें , तृप्ता वाही ने मांग की थी कि संसद हमले के पीछे के मास्टरमाइंड अफ़ज़ल गुरु की फांसी रोकी जाए। उन्होंने अफ़ज़ल गुरु को निर्दोष साबित करने की भी कोशिश की गई।