नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में एक बड़ी बैठक की। पार्टी अध्यक्ष नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे। लखनऊ में हुई बैठक में अगले 100 दिन के 100 कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और इस पर अंतिम मुहर लगाने को लेकर राजधानी दिल्ली में सोमवार को भाजपा की यह बड़ी बैठक हुई ।
अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी ने अगले 100 दिनों में 100 कार्यक्रमों को करने की रूपरेखा बनाई है। राज्य में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने, हर बूथ पर कार्यक्रमों को करने, सभी मोचरे और प्रकाष्ठों को विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम के लिए लगाने सहित कई कार्यक्रमों को लखनऊ की बैठक में तय किया गया था, जिसके बारे में अंतिम तौर पर रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यह महत्वपूर्ण बैठक की।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में लगभग 3.59 करोड़ वोट पाकर भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ 325 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतने के लिए 4 करोड़ वोट पाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं । भाजपा के एक नेता ने बताया कि इस बैठक से निकलने वाले महत्वपूर्ण तथ्यों पर 18 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भी चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।