झांसी का SSP ऑफिस बना अखाड़ा! दरोगा और पुलिस सिपाही में जमकर चले लात और घुसें, वीडियो आया सामने

झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार दोपहर एसएसपी ऑफिस के बाहर एक दरोगा और सिपाही के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है की डॉक्यूमेंट को लेकर दोनों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई. दरोगा और सिपाही को आपस में लड़ता देख कार्यालय में मजमा लग गया, बीचबचाव के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर झगड़ा समाप्त हुआ.

हालांकि इस बीच किसी ने दरोगा और सिपाही का आपस में मारपीट करने का वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @vishavvijeta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

पुलिसकर्मियों के मुताबिक़ विवाद की शुरुआत दरोगा और सिपाही के बीच किसी दस्तावेज़ को लेकर हुई बहस से हुई.बताया जा रहा है कि एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही अनुज कुमार ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे. तभी एक दरोगा वहां पहुंचे और किसी डॉक्यूमेंट पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आपा खो दिया और एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.इसके बाद ये दोनों ऑफिस के बाहर आएं और एक दुसरे के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों ने इन्हें अलग किया.

मामले की जांच जारी

इस घटना के बाद झांसी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं. इस घटना को लेकर कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.

Related Posts