डोडा, जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क से उतर गई और डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास ढलान से लगभग 250 मीटर नीचे गिर गई. इस बस में कुल 40 लोग सवार थे और खबर लिखे जाने तक 36 लोगों की मौत होने की दुखद जानकारी मिल रही है.सुचना पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव अभियान चला रही है.
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/vp9utfgCBR
— ANI (@ANI) November 15, 2023
पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, एक बस, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, डोडा जिले के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 250 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई.’ ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है.
#WATCH | At least five people died in a bus accident in Assar region of Doda in J&K. Injured shifted to District Hospital Kishtwar and GMC Doda. Details awaited. pic.twitter.com/E3WWXyhv5f
— ANI (@ANI) November 15, 2023
इस दुखद हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा ‘अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात की. दुर्भाग्य से 5 लोगों की मृत्यु हो गई. घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा रहा है. अधिक घायलों को ट्रांसफर करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी. आवश्यकतानुसार हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. मैं लगातार संपर्क में हूं.”