लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ के लगातार चल रहे दौरों और शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रमों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निशाना साधा है।
अजय लल्लू ने कहा कि सीएम योगी सिर्फ ‘यात्रावीर’ हैं. वो सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई हवा में उड़ा रहे. उन्होंने कहा कि सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, किसान, रोजगार, कानून व्यवस्था किसी क्षेत्र में कोई एक काम नहीं जो जमीन पर हो. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी को 30 सीट मिल जाएं तो बड़ी बात होगी।
अजय लल्लू ने बताया कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी और सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेस 14 से 29 नवंबर तक महंगाई के खिलाफ जन जागरण यात्रा निकालेगी. इसमे गांव गांव पदयात्रा, नुक्कड़ सभा, चौपाल लगाने के साथ कांग्रेस के नेता वहीं रात्रि प्रवास करेंगे. इस दौरान कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर जनता से सीधे संवाद करेगी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर अजय लल्लू ने कहा कि इसी महीने लखनऊ में महिलाओं साथ उनका संवाद कार्यक्रम होगा. इसके अलावा आगरा, मेरठ में कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनकी तारीख 1-2 दिन में फाइनल हो जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत का ऐलान किया है. अजय लल्लू ने कहा कि कांग्रेस का किसानों की महापंचायत को पूरा समर्थन होगा.