खत्म हो जाएगा इजराइल? ईरान ने दी खुली धमकी कहा- आक्रामकता को बंद करो, वरना मेरा भी हाथ ट्रिगर पर है…

तेल अबीब, इजराइल की सेना गाजा में जमीनी हमला करने को तैयार है। इस बीच इजरायल हमास जंग ने मध्यपूर्व में तनाव को बहुत बढ़ा दिया है। स्थिति यह है कि लड़ाई कभी भी बड़ा रूप ले सकती है।

ईरान ने इस संबंध में इजरायल को खुली धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि उसक हाथ ट्रिगर पर है।

ईरान ने इजरायल से कहा है कि वह फिलिस्तीनियों के खिलाफ आक्रामकता तत्काल समाप्त करे। ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने इजरायल के प्रति अटूट समर्थन के लिए अमेरिका की भी आलोचना की। अमीराबदोल्लाहियान ने कहा, “अगर इजरायल की आक्रामकता नहीं रुकी, तो क्षेत्र के सभी ताकतों के हाथ ट्रिगर पर हैं।”

अमीरबदोल्लाहियान ने कहा, “कोई भी स्थिति पर नियंत्रण और संघर्षों के विस्तार की गारंटी नहीं दे सकता। जो लोग युद्ध और संकट के दायरे को बढ़ने से रोकने में रुचि रखते हैं, उन्हें गाजा में नागरिकों के खिलाफ मौजूदा बर्बर हमलों को रोकने की जरूरत है।”

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया था। हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे। हमास के सैकड़ों आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और आम लोगों को मारा। हमास के हमले में इजरायल में करीब 1300 लोगों की मौत हुई है।

हमास के हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। इजरायली सेना ने गाजा पर भारी बमबारी की है। गाजा में 2670 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। इनमें 700 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। इजरायल ने गाजा की घेराबंदी की और बिजली, पानी व भोजन की सप्लाई बंद कर दी। इजरायल ने गाजा के लोगों से कहा है कि वे दक्षिणी इलाके में चले जाएं। इजरायल ने रविवार को दक्षिणी क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी।

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इजरायल हमास युद्ध के बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त किया है। इजरायल ने लेबनान के साथ अपनी उत्तरी सीमा पर सैनिकों और टैंकों को भेजा है। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजरायल पर गोलीबारी की है।

Related Posts