इजराइल ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत पर किया हवाई हमला

दमिश्क,  इजराइल ने सोमवार देर रात सीरिया के उत्तरी अलेप्पो प्रांत के दक्षिण-पूर्व में हवाई हमला किया।

सरकारी संवाद समिति ‘सना’ ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि सीरिया के वायु रक्षकों ने आधी रात से ठीक पहले हुए हमले में अधिकतर मिसाइलों को मार गिराया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये हमले किसे निशाना बनाकर किए गए।

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि अलेप्पो के साफिरा क्षेत्र में ईरान समर्थित मिलिशिया के हथियार डिपो को निशाना बनाकर इजराइल ने हमले किए। हमलों के बाद विस्फोटों की जोरदार आवाज सुनाई दी। ये हथियार डिपो सीरियाई सैन्य चौकियों में स्थित हैं। ये हमले ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर हुए।

इजराइल ने पिछले कुछ वर्षों में सीरिया में ईरान से जुड़े सैन्य ठिकानों के खिलाफ सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन वह अक्सर इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं लेता या उन पर चर्चा नहीं करता। इजराइल ने पिछले महीने मध्य सीरिया में कथित तौर पर भी हमला किया था।

Related Posts