दमिश्क, इज़राइल ने रात भर दमिश्क के दक्षिण में सीरियाई सैन्य ठिकानों की ओर सतह से सतह पर मार करने वाली कई मिसाइलें दागीं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/saudi-arabias-strict-laws-sending-red-heart-emoji-on-whatsapp-can-be-imprisoned-for-two-years-or-fined-20-lakhs/
सीरियाई राज्य मीडिया ने इस बात का खुलासा किया है। गोलान हाइट्स से दागी गई इजरायली मिसाइलों ने दमिश्क क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया है। यह मिसाइलें जकिया शहर के पास जाकर गिरी, इस हमले में संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/traumatic-accident-in-kushinagar-13-girls-and-women-died-after-falling-in-a-well-during-the-wedding-ceremony-created-a-ruckus/
रिपोर्ट की माने तो हमला इतना जोरदार था कि उसने दमिश्क को हिला कर रख दिया। उस समय सीरियाई वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय नहीं थी। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/government-can-be-made-by-anyone-but-electricity-consumers-will-be-silver-know-how-and-why/
इजराइल के एक चैनल-12 ने स्थानीय पत्रकार का हवाला देते हुए कहा कि, ये हमला उस स्थान पर किया गया था। जहां ईरानी और सीरियाई बलों का एक सैन्य अड्डा है। बुधवार की रात जो हो हमला हुआ वह हमला इस महीने में इजराइल द्वारा किया गया दूसरा हमला है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/friend-murdered-for-molesting-sister-put-to-death-by-injection-of-poisonous-substance/