लखनऊ, रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने रेल के खड़े इंजनों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों से चोरी का एक हजार लीटर डीजल बरामद किया गया है। आरोपियों ने यूपी के अलावा बिहार, कर्नाटक सहित कई राज्यों में रेलवे के इंजनों से डीजल चोरी की बात कबूल की है।
जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 28 अक्तूबर को लखनऊ-गोंडा सेक्शन के बीच बिंदोरा रेलवे स्टेशन पर खड़े रेलवे के इंजनों से एक हजार लीटर डीजल चोरी किया गया। इसकी कीमत 95,800 रुपये बताई गई। मामले की जांच के लिए आईजी, आरपीएफ गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ अमित प्रकाश मिश्रा ने एक टीम गठित की।
टीम ने बुढ़वल आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक कटारिया और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच आरपीएफ लखनऊ अमित कुमार राय के नेतृत्व में जांच शुरू की। इसी प्रक्रिया में टीम ने डीजल चोरी तथा उसकी खरीद-बिक्री करने वाले आठ आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया।
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के गुर्गों ने बताया है कि वे पहले से बिहार, यूपी और कर्नाटक आदि राज्यों में रेल इंजनों से डीजल की चोरी करते रहे हैं।