रुद्रपुर, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह उचौलीगोठ गांव निवासी सूरज सिंह की डेढ़ साल की बेटी काव्या घर की छत में खेल रही थी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर ने बताया कि खेलते-खेलते यह मासूम बच्ची बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंची और उसमें झांकते समय उसमें गिर गई। बाल्टी के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई।
बच्ची के पानी से भरी बाल्टी में गिरने की जानकारी परिजनों को समय रहते नहीं लग सकी। कुछ देर बाद सूरज सिंह की बड़ी बेटी की नजर बाल्टी में गिरी काव्या पर पड़ी। उसने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। परिजन काव्या को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सक डॉ़ मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि अस्पताल लाये जाने से पहले ही काव्या की सांसें थम चुकी थीं। बच्ची के पिता सूरज सिंह रुद्रपुर सिडकुल में एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि परिजन बच्ची का शव घर ले गए।