महंगाई ने लगाई डबल छलांग पेट्रोल डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी लगी आग

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो राहे चुनाव के कारण काफी समय से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े थे लेकिन जिस बात की संभावना जताई जा रही थी  कि चुनावों के बाद बेतहाशा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे और महंगाई चरम पर होगी ऐसी ही बानगी देखने को मिल रही है देश में पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस के दाम आज बढ़ गए हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/a-shoveled-youth-attacked-farmers-and-passersby-with-a-shovel-two-killed-five-seriously-injured/

पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। अब से कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी की भी आशंका है। बता दें कि बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े हैं और इससे पहले 4 नवंबर को देश में ईंधन के दाम बढ़े थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-it-is-illegal-to-slap-a-child-doing-so-will-be-considered-a-crime-know-where-such-a-law-was-made/

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है। जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपए प्रति लीटर से मंहगा होकर अब 87.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 109.98 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचे हैं। जबकि डीजल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, जो 4 महीने से 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swati-singh-approached-the-court-for-divorce-from-bjp-mla-dayashankar-singh-has-already-applied/

वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। नई कीमत आज (मंगलवार) से लागू होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर 949.5 रुपए हो गई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/china-easton-airlines-boeing-737-plane-carrying-133-people-crashes-major-plane-crash-in-china/

Related Posts