उन्नाव, मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पूरे जिले में संक्रामक बीमारियों का कहर पसरा है।
डेंगू, मलेरिया की आशंका पर चिकित्सक जांच की सलाह दे रहे हैं। इससे जिला अस्पताल की पैथोलॉजी व प्राइवेट पैथोलॉजी में जांच कराने वालों की संख्या एक हफ्ते में दोगुनी हो गई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल में अब 24 घंटे बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट मिल पा रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 11 सौ से ज्यादा मरीज आए।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आलोक पांडेय ने बताया कि ओपीडी में पांच सौ से सात सौ मरीज रोज आ रहे हैं। इनमें हर दूसरा या तीसरा मरीज तेज बुखार व बदन दर्द से पीड़ित होता है। अधिकतर मरीजों में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इससे उनकी कोविड जांच भी कराई जा रही है। मरीजों को एंटी बायोटिक व एलर्जी, बुखार की दवा के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन की दवाएं दी जा रही हैं।