फिलिस्तीन में भारत के राजदूत दूतावास के अंदर मिले मृत, निधन के कारणों का नही चला पता, जांच के आदेश

नई दिल्ली: फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है. वह दूतावास के अंदर मृत पाए गए थे. मुकुल आर्य फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित भारतीय एंबेसी (Ramallah) में तैनात थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/there-is-a-sound-of-change-the-cleaning-and-painting-of-the-bungalows-of-mulayam-singh-and-akhilesh-yadav-is-being-done-in-a-secret-way/

मुकुल आर्य के निधन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक प्रकट किया है. 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मुकुल आर्य (( Mukul Arya Death) ने इससे पहले काबुल और मॉस्को में भारतीय दूतावासों में काम किया था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/whoever-cleans-the-washroom-first-he-will-be-able-to-go-first-the-girls-who-returned-from-ukraine-made-the-video-of-their-ordeal-viral/

फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य के निधन पर विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन की सूचना से गहरा दुख मिला है. विदेश मंत्री ने मुकुल आर्य को एक प्रतिभाशाली अधिकारी बताया. फिलहाल अभी मुकुल आर्य के निधन के कारणों का पता नहीं चल सका है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/2-crore-5-lakh-voters-will-decide-the-fate-of-613-candidates-in-54-seats-in-the-seventh-and-final-phase-of-uttar-pradesh/

स्थानीय अवस्था में भारतीय अधिकारी रहस्यमयी कारणों में दूतावास के अंदर मृत पाए गए. इस घटना के बाद फिलिस्तीन की सरकार ने मुकुल राय की मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलीस्तीनी के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा, ‘विदेश मंत्रालय फिलिस्तीन में भारत के राजदूत मुकुल आर्य के निधन की सूचना से स्‍तब्‍ध है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mastercard-and-visa-stop-all-their-transactions-in-russia-decided-because-of-ukraine-crisis/

बयान में बताया गया है कि जैसे ही यह दुखद समाचार की सूचना मिली, राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री डॉ. मुहम्मद शतयेह ने स्वास्थ्य और फोरेंसिक चिकित्सा मंत्रालय के अलावा सुरक्षा, पुलिस और सार्वजनिक अधिकारियों को जांच के लिए तत्काल निर्देश जारी किए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/facility-airplane-tickets-will-also-be-booked-at-railway-stations-pan-and-aadhar-card-will-also-be-made/

Related Posts