भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप C सिविलियन के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें अप्लाई

नयी दिल्ली, वायुसेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ग्रुप C सिविलियन के पदों पर भर्ती निकाली है.

इसके तहत स्‍टोर अधीक्षक, एलडीसी, बावर्ची, बढ़ई, सिविलियन मैकेनिक, फायरमैन और एमटीएस पदों पर भर्ती की जाएंगी.

भारतीय वायु सेना ने रोजगार समाचार पत्र में नोटिफ़िकेशन जारी कर ग्रुप सी सिविलियन के 83 पदों पर भर्ती निकाली है. देश के विभिन्‍न एयरफोर्स स्‍टेशनों के लिए जारी इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एयरफोर्स ने 30 नवंबर 2021 है. योग्‍यता रखने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वेकैंसियों का विवरण

पद का नाम वेकैंसी
सिविलि‍यन मैकेनिकल वाहन चालक 45
मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ (एमटीएस) 21
अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी) 9
बाबर्ची 5
फायरमैन 1
अधीक्षक (स्‍टोर) 1
बढ़ई 1

ऐसे किया जाएगा चयन –
इन पदों के लिए एक लिखित परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी.

आयु सीमा –
उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, 40 वर्ष की उम्र वाले विभागीय कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

शैक्षणिक योग्‍यता और पे स्केल

पद का नाम शैक्षणिक योग्‍यता पे स्केल
सिविलि‍यन मैकेनिकल वाहन चालक मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा, भारी और हल्‍के वाहनों के लिए वैध सिविल ड्राइविंग लाइसेंस. 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-2
मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ (एमटीएस) मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-1
अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी) मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास, अंग्रेजी में प्रति मिनट 35 शब्‍द और हिंदी में 30 शब्‍द प्रति मिनट टाइपिंग की गति. 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-2
बाबर्ची मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा. कैटरिंग में प्रमाणपत्र या डिप्‍लोमा, व्‍यवसाय में एक वर्ष का अनुभव. 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-2
फायरमैन मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्‍यता. अग्निशमान सेवा का प्रशिक्षण आदि. 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-2
अधीक्षक (स्‍टोर) मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से ग्रेजुएशन 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-4
बढ़ई मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं कक्षा और बढ़ई ट्रेड में प्रमाणपत्र या डिप्‍लोमा 7वां वेतनमान मैट्रिक्‍स के अनुसार लेवल-2

ऐसे करें आवेदन –
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंग्रेजी या हिंदी में आवेदन को टाइप कर संबंधित वायु सेना स्टेशन पर भेज सकते हैं. आवेदन के साथ उम्मीदवार को एक सेल्फ अटैस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजनी होगी. इसके अलावा उम्मीदवार इसके साथ कोई अन्य डॉक्‍यूमेंट की कॉपी एक 10 रुपये के स्टाम्प के साथ साधारण डाक के माध्यम से संबंधित वायु सेना स्टेशन में भेज सकते हैं. आवेदन के साथ शैक्षिक योग्‍यता, आयु, तकनीकी योग्‍यता, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्‍य आवश्‍यक दस्‍तावेज भेजने होंगे.

नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्‍मीदवार 30 अक्‍टूबर- 05 नवंबर का रोजगार समाचारपत्र देखें

Related Posts