नई दिल्ली, बरसात आते ही डेंगू के मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इससे मौत भी हो जाती है. डेंगू मच्छरों से फैलता है और इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन लोगों को जागरूक करने, छिड़काव आदि कर रहा है.
अब इस डेंगू से बचाव के लिए एक टीका विकसित किया गया है और इसका परीक्षण लगभग 10335 नागरिकों पर किया जाएगा।
डेंगूओल नामक एक टीका विकसित किया गया है। वैक्सीन का परीक्षण 18 से 60 साल के लोगों पर किया जाएगा। पैनेसिया बायोटेक ने यह वैक्सीन यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की मदद से बनाई है। इस वैक्सीन का परीक्षण देशभर में 19 जगहों पर किया जाएगा, यह जानकारी नारी-आईसीएमआर की निदेशक द्वारा दी गई।
पैनेसिया बायोटेक ने स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए एक अमेरिकी संगठन के साथ समझौता किया है। निष्क्रिय घटक को छोड़कर वैक्सीन की वायरस संरचना एनआईएच वैक्सीन के समान है। शुरुआती दौर में इस वैक्सीन के ट्रायल के नतीजे आशाजनक रहे हैं. यह टीका सभी चार प्रकार के डेंगू वायरस के खिलाफ प्रभावी होगा। सभी चार वायरस निर्माण एक ही टीके में उपलब्ध हैं। इसमें से वायरल जीन के कुछ हिस्से हटा दिए गए हैं. इसके चलते इस बात का ध्यान रखा गया है कि इस टीके से खुद ही डेंगू न हो जाए।