नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले सियासी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए बड़े बड़े वायदें कर रही हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी हिन्दू, मुस्लिम और पाकिस्तान का मुदा छेड़कर मतों के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद देश में 15 अगस्त तक 30 लाख युवाओं को रोज़गार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
प्रधानमंत्री पर देश का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है। वो फिसल रहे हैं और हिंदुस्तान के पीएम नहीं बनेंगे। राहुल ने आगे कहा कि मोदी जी आपका ध्यान भटकाते रहेंगे। उन्हें कुछ न कुछ ड्रामा करना है। लेकिन आपका ध्यान भटकना नहीं चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोज़गार देने का वादा किया था। सब झूठ निकला। मोदी सरकार ने गलत जीएसटी लागू की। नोटबंदी लाए। सारा काम अदानी जैसे लोगों के लिए किया है। राहुल गांधी ने कहा कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। उसके बाद हम भर्ती भरोसा स्कीम पर काम शुरू कर देंगे।
गौतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है। पीएम मोदी समेत सभी बीजेपी नेता इस बार भी एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तीन चरण के चुनाव के बाद बीजेपी सकते में दिख रही है। वहीँ कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन उत्साहित नजर आ रहा है। राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी नेता इंडिया गठबंधन के बहुमत में आने का दावा कर रहे हैं।