भारत ने विंडीज को आखिरी वनडे में 96 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से अपने नाम की

अहमदाबाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीता ली। सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का स्कोर भी नहीं छूआ नहीं, लेकिन बावजूद इसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर विंडीज को लक्ष्य हासिल करने नहीं दिया

https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-mla-sangeet-som-accused-of-assaulting-the-presiding-officer-case-filed-by-the-administration/

तीसरे वनडे में भारत ने 266 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन गेंदबाजों ने विंडीज की पूरी टीम को 37.1 ओवर में 169 पर ढेर कर 96 रनों से मैच जीत लिया। इसमें प्रसिद्ध कृष्णा का भी अहम रोल रहा जिन्होंने 8.1 ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/accused-of-buffalo-and-book-theft-jailed-while-bails-crushing-farmers-akhilesh-yadav/

इसी के साथ कृष्णा ने एक खास मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कृष्णा ने अपने शुरूआती 7 वनडे मैचों में 18 विकेट हासिल कर लिए। इतने कम मैचों में 18 विकेट लेने वाले कृष्णा भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले बुमराह ने अपने शुरूआती 7 मैचों में 16 विकेट लिए थे। साथ ही अजीत अगरकर ने भी 16 विकेट लिए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर प्रवीण कुमार हैं जिन्होंने शुरूआती 7 वनडे मैचों में 15 विकेट लिए थे। वहीं एन हीरवानी, जहीर खान व रवि अश्विन ने 14 विकेट लिए थे ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/horrific-road-accident-on-purvanchal-expressway-four-members-of-same-family-died-in-scorpio-and-dcm-collision/

वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो भारत ने विंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर क्लीन स्विप दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने विंडीज को लगातार तीसरे मैच में हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के प्रदर्शन के दम पर 50 ओवर में 265 रन बनाए। इस चुनौती का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विंडीज ने सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच एक बार में एक विकेट गंवाकर 96 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया ।

https://aamawaz.dreamhosters.com/missing-girls-body-was-found-in-excavation-of-former-ministers-plot-for-two-months-mother-had-tried-to-immolate-herself-in-front-of-akhilesh-yadavs-car/

Related Posts