घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए जेब पर बढ़ा कितना भार

नई दिल्ली,  पेट्रोल और डीजल की कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। 17 अगस्त को पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया।

देश की राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के नाॅन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 859.50 रुपये हो गया है। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।

इस ताजा बढ़ोतरी के बाद देश की आर्थिक राजधानी में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 859.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 861 रुपये से बढ़कर 886 रुपये, चेन्नई में 875.50 रुपये, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 897.50 रुपये अब 14.2 किलोग्राम वाले नाॅन सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए देना होगा। वहीं, अहमदाबाद में इस ताजा बढ़ोतरी के बाद घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए 866.50 रुपये का भुगतान करना होगा।

 

अमूमन पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बीच महीने में ही कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया। इस साल 1 जनवरी को को गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये का इजाफा किया गया था। फरवरी में फिर 25 रुपये का इजाफा हुआ, जिसके बाद कीमतें बढ़कर 794 रुपये हो गई। मार्च में कब एक बार फिर कीमतों में उछाल देखने को मिला था। लेकिन अप्रैल में थोड़ी राहत मिली और कीमतों में 10 रुपये की कटौती हुई थी। इस साल अब तक गैस सिलेंडर की कीमतों में 165.50 रूपये का इजाफा हो चुका है।

इंडेन का एलपीजी बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।

Related Posts