नई दिल्ली, देश के बड़े अखबार समूह ‘दैनिक भास्कर’ के देश भर में कई कार्यलयों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के कार्यालय में छापा मारा गया। भोपाल के अलावा नोएडा, इंदौर, जयपुर जैसे कई स्थानों पर दैनिक भास्कर ग्रुप के कार्यालयों पर छापा आयकर विभाग ने मारा है अखबार के देश भर के कई कार्यालयों पर एक साथ छापा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भास्कर कई रिपोर्ट हाल में खूब चर्चा में रही थी
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है।
दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, नोइडा, अहमदाबाद, मुंबई विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू…भोपाल प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है टीमें. @ABPNews @SanjayBragta @awasthis @pankajjha_ @upmita #MadhayPradesh pic.twitter.com/Rx2e2949Vi
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 22, 2021
इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है। भोपाल के साथ-साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई कार्यलयों में छापे मारे जाने की कार्यवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस बीच अखबार की डिजिटल टीम को घर से काम करने के लिए कहा गया है। फिलहाल मामले में और जानकारी का इंतजार है।
बता दें कि हाल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में भयावह परिस्थिति को बयान करती दैनिक भास्कर की कई रिपोर्ट्स चर्चा में रही थीं। इस बीच दैनिक भास्कर अखबार के दफ्तरों पर आयकर छापे की खबर सामने आते ही सोशलमीडिया पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।
पत्रकार और लेखिका सबा नकवी ने ट्वीट किया, ‘ग्रुप ने दूसरी लहर के दौरान शानदार रिपोर्टिंग की थी। बस ऐसा कर रही हूं।’
The group had done excellent reporting during the ghastly second wave. just saying https://t.co/Gh4pXHHAtJ
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) July 22, 2021
वहीं पत्रकार अरविंद गुणाशेखर ने ट्वीट किया, ‘एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग टैक्स चोरी के आरोप में दैनिक भास्कर के देश के कई दफ्तरों में छापेमारी कर रहा है। कई टीमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में तलाशी कर रही हैं।’
IT Dept conducting searches at the premises of Dainik Bhaskar group across the country on allegations of tax evasion. Multiple teams conducting searches in Delhi, MP, Rajasthan, Gujarat and Maharashtra: Sources to @ndtv
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) July 22, 2021