नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। हालांकि तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा होगी।
साथ ही महामारी से निपटने के लिए क्या ठोस कदम उठाए गए हैं, इस पर चर्चा होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा कैबिनेट सचिव और नीति आयोग भी बैठक में शामिल होगा।
बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। इस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन की 57.05 करोड़ से अधिक टीके दिए जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,072 नए केस सामने आए हैं। जबकि 389 की मौत हुई है। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,49,306 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 389 मरीजों के निधन के बाद मृतकों की संख्या 4,34,756 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में कुल 19,474 मामलों की कमी आई है। अब तक कुल 50,75,51,399 सैंपल्स की कोविड टेस्टिंग हुई है।