उत्तर प्रदेश मैं कार्तिक पूर्णिमा और छठ के अवसर पर रहेगा स्थानीय अवकाश, मुख्यमंत्री योगी ने लिया फैसला

लखनऊ, प्रदेश सरकार ने 10 नवंबर को छठ महापर्व और 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम मंडलायुक्तों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अवकाश घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि इसी तरह कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा व आवश्यकता के अनुसार इस संबंध में निर्णय लेकर आदेश जारी करेंगे।

छठ पूजा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के पुलिस अफसरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक पुलिस के साथ साथ जल पुलिस भी पूरी तरह से सक्रिय रहे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उधर, छठ को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्घनगर व महराजगंज को अतिरिक्त पुलिस बल और जल पुलिस उपलब्ध कराई जा रही है।

Related Posts