उत्तर प्रदेश में पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है.

हालांकि आत्महत्या की घटना बीते 16 नवंबर की है पर आज पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दरोगा युवक को घसीटते, थप्पड़ मारते और जबरन कार में बैठाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने जिस युवक की पिटाई की उसने अब फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस पिटाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने का दावा किया जा रहा है.

इस मामले में मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र सौंपते हुए पुलिस के जरिये बर्बरता करने का आरोप लगाया गया है. मृतक की पत्नी ने आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति की मौत के लिए पुलिसकर्मियों की पिटाई और प्रताड़ना जिम्मेदार है.

 

https://x.com/ranjeethdi/status/1867846994942640459?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867846994942640459%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

दरअसल, हरोदई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरोली गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ लालू ने 16 नवंबर को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक की पत्नी नीरजा देवी ने शिकायती पत्र में बताया कि 20 जनवरी 2023 को उसने अपने चचेरे भाई का पंजीकृत बैनामा शाहाबाद में कराया था, लेकिन 25 अप्रैल को विपक्षियों ने इस जमीन पर कब्जा करने के लिए थाने में मामला दर्ज करवा दिया.

मृतक की पत्नी के मुताबिक, इस शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति को उठा लिया और थाने में बुरी तरह से पीटा. नीरजा ने आरोप लगाया कि 10 अक्टूबर को दरोगा राजेश द्विवेदी और सिपाही ने उसे गालियां दीं और जबरन जीप में डालकर थाने ले गए और वहां फिर उसे खेत का कब्जा छोड़ने के धमकी दी गई.

नीरजा ने बताया कि इसके बाद 15 नवंबर को भी उसे थाने बुलाकर बेइज्जत किया गया, जिसके बाद घर लौटकर प्रवीण ने सारी घटना की जानकारी दी. पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने फांसी लगा ली. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी युवक को थप्पड़ मार रहे हैं, जिसे लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि मानवाधिकार आयोग और अन्य अधिकारियों को भी भेजी है.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के उमरौली गांव में दो पक्षो में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई, डायल 112 द्वारा स्तिथि नियंत्रण करने का प्रयास किया गया. नियंत्रण न कर पाने पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की गई. रमेश द्विवेदी के नेतृत्व में थाना बेहटा गोकुल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स आयी और आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षो को गिरफ्तार किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान प्रवीण नाम के व्यक्ति को रमेश द्विवेदी द्वारा थप्पड़ मारा गया. इस संबंध में नियमानुसार करवाई की जा रही है. दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया, जिसमें प्रवीण बाजपेयी के मेडिकल में अल्कोहल पाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रभावी करवाई करते हुए दोनों पक्षों का चालान किया गया.

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह के मुताबिक, हालांकि 17 नवंबर को प्रवीण ने आत्महत्या कर लिया. जिसमें नियमानुसार पंचनामा भरकर करवाई की गई है. अब पुलिस अधीक्षक को प्रवीण कुमार की पत्नी ने एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं. जिसकी गहराई से जांच की जा रही जल्द ही जांच पूरी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Related Posts