लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अपना दल कमेरावादी ी नेता पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर दबाव बनाने की सियासत करने में जुट गई हैं। इसके चलते उन्होंने यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट, मिर्जापुर लोकसभा सीट और कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने इसकी घोषणा की है। मगर पार्टी की तरफ से इन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। सपा नेताओं का कहना है कि एकतरफा किए गए इस ऐलान पर पार्टी के नेता ध्यान नहीं देंगे।
वही दूसरी तरफ कृष्णा पटेल का कहना है कि अपना दल कमेरावादी लंबे समय से इंडिया गठबंधन में हैं। हम हर बैठक में गए हैं। हम लोग उनके साथ हैं। इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पार्टी को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अभी तक सीटें देने को लेकर पहल नहीं की और इस मामले में सपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कुछ ऐसी की बात पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के समय भी कही थी। तब अखिलेश यादव और पल्लवी के बीच में फोन पर तकरार भी हुई थी।