पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनो से दी करारी मात, ईशान किशन ने बनाये 89 रन

लखनऊ, भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मुकाबले में 62 रनो से हरा दिया श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाएं थे. भारत ने श्रीलंका को 200 रनों का बड़ा टारगेट दिया था जिसे श्रीलंका छू नहीं पाई और 62 रनों से मैच हार गई. श्रीलंका की टीम 20 ओवर खेलकर सिर्फ 137 रन ही बना पाई. अपनी पारी के दौरान श्रीलंका ने 6 विकेट दिए।

 

आज लखनऊ में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 32 बॉल खेलकर 44 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और दो चौके लगाए. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 56 बॉल खेलकर शानदार 89 रन बनाएं. ईशान ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के जड़े. इनके अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 28 बॉल खेलकर 57 रन की पारी खेली. श्रेयस नाबाद रहें. वहीं, 4 महीनों के बाद मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 4 बॉल खेलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके।

 

श्रीलंका की तरफ से खेलने आए पथुम निसंका मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं, कामिल मिशारा ने 12 बॉल खेलकर 13 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए. अगर बात करें जैनिथ लियानगे की तो उन्होंने 17 बॉल खेलकर 11 रन बनाएं. वहीं, चरिथ असलंका ने 47 बॉल खेलकर 53 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जितवा पाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े. दिनेश चांदीमल ने अपनी टीम के रनों में 10 रनों का योगदान दिया।

 

वहीं, कप्तान दसुन शनाका 6 बोलों में सिर्फ 3 रन ही बना सके और वापस पवेलियन चले गए. चमिका करुणारत्ने ने 14 बॉल खेलकर 21 रन बनाएं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए. दुश्मांता चमीरा 14 बॉल पर 24 रन बनाकर नाबाद रहें. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाया. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने मैच जीतने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन भारत ने शानदार बॉलिंग और बैटिंग के दम पर 62 रनों से विजय हासिल कर ली।

Related Posts