नई दिल्ली, आईपीएल के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने अच्छा प्रदर्शन कर जीत के साथ दो अंक हासिल कर लिए।महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के लिए बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बनाकर ये मैच जीता।
इस जीत के साथ केकेआर ने दो अंक हासिल कर लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (0) और कॉनवे (3) रन ही बना सके। उथप्पा 21 में 28 रन बनाकर आउट हुए। रायडू 15 रन बनाकर रन आउट हुए। शिवम 3 रन बनाकर कैच आउट हुए।
इसके बाद धोनी और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 56 गेंद में 70 रन की साझेदारी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। एमएस धोनी ने 38 गेंद में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। जडेजा ने 28 गेंद में 26 रन बनाए। 132 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश (16), राणा ( 21) और रहाणे (44) रन बनाकर आउट हुए।