चुनावी माहौल में बोले नड्डा जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं कार्यकर्ता

नई दिल्ली, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. वे लगातार राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं और उनकी तरफ से कई अहम बैठकें भी की जा रही हैं. अब शनिवार को जेपी नड्डा की तरफ से एक और जरूरी मीटिंग की गई.

इस बार चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य अध्यक्षों संग एक अहम मीटिंग की है. कोरोना की वजह से वर्चुअल अंदाज में हुई इस बैठक में नड्डा ने जोर देकर कहा है कि तमाम कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करना होगा, वहीं जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा।

जेपी नड्डा के मुताबिक केंद्र में और कई राज्यों में बीजेपी की सरकार शानदार काम कर रही है।

लोगों के लिए कई जनकल्याण योजनाओं की शुरुआत की गई है. ऐसे में अब जब चुनाव नजदीक हैं तो उन योजनाओं का प्रचार जरूरी है और लोगों को उनके बारे में विस्तार से बताया जाना चाहिए. नड्डा ने बातचीत के दौरान जनता से सीधा संपर्क साधने की भी अपील की है. उनकी माने तो बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को अपना ज्यादा से ज्यादा समय लोगों के बीच बिताना चाहिए. कोशिश रहनी चाहिए कि तमाम लोगों की मदद की जा सके।

इससे पहले जेपी नड्डा ने बीजेपी की कार्यसमिति में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया था. वहां पर उन्होंने सीएम योगी के काम की तो तारीफ की ही थी, यहां तक कहा था कि आगामी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत होने जा रही है. उनकी तरफ से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में कुछ साल पहले भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद की जंजीर में जकड़ा था. मगर, बीते चार सालों की बात की जाए तो प्रदेश अब इस महामारी से बाहर निकल कर देश को लीड करने वाला प्रदेश बना है।

आपको बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. अभी इन पांच राज्यों में से बीजेपी की दो राज्यों में सरकार बनी हुई है. ऐसे में अब जेपी नड्डा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यूपी, उत्तराखंड और गुजरात में उनकी सरकार अपने कार्यकाल को आगे भी जारी रखे, वहीं पंजाब और राजस्थान में फिर वापसी की जा सके. इसी वजह से बीजेपी में लंबे समय से परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है. सीएम से लेकर मंत्रियों तक, सभी के कामकाज की समीक्षा की जा रही है।

Related Posts