मुरादाबाद में प्रिंसिपल ने छात्रा को इतनी बेरहमी से पीटा कि चली गई उसकी आँखों की रौशनी

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक स्कूल की प्रिंसिपल ने कक्षा 3 की छात्रा को बेरहमी से पीटा. जिसमें 8 वर्षीय छात्रा के आंखों की रोशनी चली गई है. जिले के काशीराम नगर सी ब्लॉक में रहने वाली ज्योति कश्यप ने इस मामले को लेकर डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल से शिकायत की है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भोगपुर मिठोनी प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल ने 8 साल की छात्रा से मारपीट की. जिसकी वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

ज्योति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत दी. ज्योति ने बताया कि मेरी बेटी की आंख में चोट लगी है. प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मारपीट की थी. मुरादाबाद के तमाम चिकित्सकों को दिखाया गया है लेकिन आंख की रोशनी के लिए डॉक्टरों के द्वारा मना कर दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि आंख की नस खराब हो चुकी है, दिल्ली एम्स में दिखाया है. वहां पर भी बताया गया कि मात्र एक परसेंट चांस है, हो सकता है कि आंख की रोशनी आ जाए और ये भी हो सकता है कि आंख की रोशनी कभी ना आए.

घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रा से मारपीट की गई थी. जिसकी वजह से उसकी आंखों की रोशनी चली गई है. प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम मुरादाबाद को शिकायत दी गई है. ज्योति ने कहा कि जो मेरी बेटी के साथ हुआ है, मैं चाहती हूं कि किसी और की बेटी के साथ ऐसा ना हो. प्रधानाचार्य को उसकी गलती की सजा दिलवाना चाहती हूं. आंख का रेटिना खराब हो चुका है. छात्रा को बिल्कुल अंधेरा दिखाई दे रहा है. आंखों से कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है.

प्रिंसिपल ने छात्रा पर बनाया था दबाव

प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत सौंप दी गई है. छात्रा घर आने की जिद कर रही थी तब उसके साथ मारपीट की गई. घायल छात्रा के परिजनों ने कहा कि प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रा को डराया गया था और कहा गया था कि अपने घर में जाकर यह बताना कि विद्यालय में पढ़ने वाली दूसरी छात्रा के द्वारा उसे मारा गया है. जिसकी वजह से उसकी आंख की रोशनी चली गई है. प्रधानाचार्य के ऊपर कई गंभीर आरोप छात्रा के परिजनों ने लगाया है.

घायल छात्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि मैं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती हूं. मुझे प्रधानाचार्य के द्वारा पीटा गया है. प्रधानाचार्य ने मेरी आंख पर मार दिया है. छात्रा से जब सवाल किया गया आखिर आपसे मारपीट क्यों की गई तो छात्रा ने बताया कि मैं खाना खाने के लिए घर जा रही थी. तब प्रधानाचार्य के द्वारा मुझे मारा गया. स्कूल में मिलने वाला खाना सही नहीं था इसलिए हम घर पर खाने जा रहे थे. तब मारा गया है. स्कूल में जो खाना दिया जाता है वह सही नहीं होता है.

Related Posts