फिरोजाबाद, भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. सभी एक तेरहवी के प्रोग्राम से एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी सामने से ट्रक ने टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों भाईयों की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक डाइवर मौके से फरार जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
मामला थाना जसराना के शिकोहाबाद मार्ग के बनवारा ग्राम से जुड़ा हुआ है, जहां 3 भाई किसी तेरहवीं संस्कार के प्रोग्राम में गए हुए थे और देर रात वहां से अपने गांव थाना मक्खनपुर के इन्द्ररई वापस आ रहे थे. तभी अचानक से सामने आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीनों भाइयों की मौत हो गई. मरने वाले में 2 सगे भाई और 1 चचेरा भाई था. मरने वालों में विकास, सत्यवीर और गुरुदेव का नाम शामिल है.
घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी जिसे सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग जमा हो गए और देखते ही देखते ये खबर समूचे गांव में पहुंच गई. हर कोई इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा होने पहुंच गया. परिवार को समझ मे ही नही आ रहा है कि उनके घर के तीन चिराग अब बुझ चुके हैं इस दर्दनाक हादसे ने उनके परिवार की खुशियां निगल ली हैं और परिजन उस घड़ी को भी कोस रहे हैं जब तीनो भाई एक साथ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे.
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सर्वेश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है और ट्रक को भी पकड़ लिया है वहीं ड्राइवर की तलाश जारी है.