अगर आपकी गाड़ी में नही है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो हो सकती है कई कामों में अड़चन, आईये जानते हैं

नई दिल्ली. बहुत से राज्यों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य हो गई है. अगर आपने अभी तक अपने वाहनों पर हाई सिक्योटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई है तो आपको इसके लिए देर नहीं करनी चाहिए. क्योंकि बिना HSNP के आपको कई कामों में परेशानी का साना करना पड़ सकता है. आइए जानते है इसके बारे में….

कैसी होती है –

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर HSRP होलोग्राम स्टीकर होता है, जिस पर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर होते हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहन सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

यह नंबर प्रेशर मशीन से लिखा जाता है. प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से जोड़ेगा. यह पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा और किसी से नहीं खुलेगा.

इन कामों में होगी अड़चन
बिना HSRP के वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की सेकेंड कॉपी
वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर
एड्रेस चेंज
रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवेशन
नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट
हाइपोथैकेशन केंसेलेशन
हाइपोथैकेशन एंडोर्समेंट
नया पर्मिट
टेम्प्रेरी परमिट
स्पेशल परमिट
नेशनल परमिट का आदि काम नहीं होगा.

Related Posts